नेशनल डेस्क। फतेहपुर जिले में बांदा-लखनऊ हाईवे पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। यह हादसा ट्रैक्टर से भिडंत बचाने की कोशिश में हुआ। बस में करीब 40-50 यात्री थे, जिनमें से कई घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
हादसा सुबह करीब आठ बजे राधानगर थाने के शाह बाईपास के पास हुआ। यात्री बस गोवा से नेपाल जा रही थी। सीओ सिटी सुशील दुबे मौके पर पहुंचे और बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं है। यात्रियों को गंतव्य तक भेजने के लिए दूसरे वाहन का इंतजाम किया गया है।