नेशनल डेस्क। बरेली के भोजापुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक बुजुर्ग किसान की हत्या का मामला सामने आया है। 65 वर्षीय बिहारी लाल का शव खेत में खून से लथपथ मिला। शव पत्तों से ढका हुआ था और सिर पर गहरा घाव था।
बिहारी लाल के बेटे नरेश बाबू ने बताया कि उनके पिता खेत पर पानी लगाने की बात कहकर घर से निकले थे। जब घर नहीं पहुंचे, तो आसपास खोजबीन शुरू की गई। नदी के किनारे खेत में देखा तो उनका शव खून से लथपथ था और दाहिना हाथ कटा हुआ था।
नरेश बाबू ने बताया कि उनके परिवार की किसी से भी कोई रंजिश नहीं है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक जांच में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है और पोस्टमॉर्टम से हकीकत पता लगेगी।
मामले की जांच के लिए पुलिस टीम गठित की गई है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं और गवाहों के बयान दर्ज किए हैं।