नेशनल डेस्क। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव की मौत की जांच में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है, लेकिन उनके आईफोन-13 का लॉक खोलने में पुलिस को परेशानी हो रही है। पुलिस ने मोबाइल को दिल्ली के एप्पल कंपनी स्टोर पर भेजने का फैसला किया है।
डॉक्टर कार्तिकेय की मौत की जांच में पुलिस को मोबाइल लॉक बना रुकावट।
मोबाइल में सिक्योरिटी लॉक होने से पुलिस लोकल स्तर से उसे खोल नहीं सकी।
अब मोबाइल को दिल्ली के एप्पल कंपनी स्टोर पर भेजने की तैयारी है।
पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल के चैट डाटा से महत्वपूर्ण सुराग मिलेंगे।
डॉक्टर कार्तिकेय की मौत की जांच में पुलिस ने कई अहम सुराग जुटाए हैं।
मामले में जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोबाइल के डाटा से मामले की गुत्थी सुलझ सकती है।