नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बहाई गांव के निकट रविवार की देर रात को हुआ।
मृतक युवक अपने घरों से किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने की बात कहकर निकले थे। वे दो अलग-अलग एक ही रंग की नई बाइकों पर सवार थे।
देर रात उनकी बाइकें सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गईं, जिससे बिजली का पोल टूट गया और दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। टक्कर के बाद दोनों बाइकों पर सवार युवक बाइक समेत खड्ड में जा गिरे।
सुबह ग्रामीणों ने उन्हें खड्ड में पड़ा देखा और घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक युवकों में से दो सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे उसरहा के रहने वाले थे, जिनकी पहचान अभिषेक उर्फ गोपाल मिश्रा और शिवेंद्र मिश्रा के रूप में हुई। तीसरा मृतक बेनीमाधवगंज का प्रशांत बाजपेई था।
तीनों मृतक अविवाहित थे और उनके परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचायतनामा कराकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।