नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर दलपतपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। यह हादसा रविवार सुबह लगभग चार बजे हुआ।
पाकबड़ा निवासी मो. रफी उर्फ छोटू (28) और मुन्ना (26) ट्रैक्टर-ट्रॉली में सीमेंट की बोरियां भरकर मुरादाबाद से रामपुर की ओर जा रहे थे। ट्रैक्टर के पहियों के नीचे दबकर दोनों भाइयों की मौत हो गई।
हादसा चालक को नींद की झपकी आने से हुआ, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचित किया और जांच जारी है।
मृतक मो. रफी ने अपने पीछे तीन बच्चे और पत्नी को छोड़ा है, जबकि छोटे भाई मुन्ना की शादी नहीं हुई थी। दोनों भाई ट्रैक्टर चालक थे।