नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के भदोही में दिनदहाड़े एक दर्दनाक वारदात में इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रबंधक योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या कर दी गई। यह वारदात सोमवार सुबह कोतवाली के पास बसवानपुर गांव में हुई।
बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रधानाचार्य को एक के बाद एक दस गोलियां मारकर पूरे शरीर को छलनी कर दिया। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन और एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है।