प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र में शनिवार को महेवा कला न्याय पंचायत स्थित परिषदीय विद्यालय चिलबिला में न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें चिलबिला स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया। कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता में चिलबिला स्कूल के छात्र विजेता रहे, जबकि विभिन्न दौड़ प्रतियोगिता में अमन, अनुज, आशा, अंशिका, कृष्ण कुमार, रूपा, उजाला, रूपचंद और अजय प्रथम स्थान पर रहे।
बीईओ मांडा राजीव प्रताप सिंह ने कहा, “यह प्रतियोगिता छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह प्रतियोगिता छात्रों को टीम भावना और स्पर्धा की भावना को विकसित करने में मदद करती है।”
स्पेशल एजुकेटर विनोद कुमार मिश्र ने कहा, “इस प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों की प्रतिभा को निखारने का एक अच्छा अवसर है। हमें अपने छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।”
शिक्षक मंत्री राजेश सिंह ने कहा, “इस प्रतियोगिता में छात्रों की मेहनत और समर्पण का परिणाम दिखाई दिया। हमें अपने छात्रों की प्रगति पर खुशी है।”
प्रधानाध्यापिका प्रतिभा चौधरी ने कहा, “हमें अपने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व है। यह प्रतियोगिता हमारे छात्रों के लिए एक बड़ा मंच है।”
इस अवसर पर राजेश सिंह, दीपक, सुनील, पांडेय, शेर बहादुर, अरविंद मिश्र, राजेश गुप्ता, रमेश सोनकर, प्रतिभा चौधरी, युवराज सिंह, हरिशंकर, तरुण, विकास तिवारी, अवधेश, राकेश, आफाक अहमद, दीप्ति, अनुपमा श्रीवास्तव, छवी शर्मा, रूपा, उजाला, रूपचंद, अमन, अनुज, आशा, अंशिका, कृष्ण कुमार और अजय उपस्थित थे।