प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र स्थित तीन मोबाइल टावर्स से चोरी की घटनाएं हुई हैं, जिससे दूर संचार व्यवस्था बाधित हुई है। सुरक्षा फील्ड अफसर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मांडा पुलिस चोरों की तलाश में जुटी।
मेजा थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव निवासी अतुल चौबे, एसआईबी सिक्योरिटी सर्विसेज प्रयागराज के फील्ड अफसर, ने मांडा पुलिस स्टेशन में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। कहा कि मांडा थाना क्षेत्र स्थित चकडीहा, गिरधरपुर और सुरवांदलापुर गांव में इंडस के मोबाइल टावर्स लगे हुए है। अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल टावर में लगे अजना उपकरण चोरी कर लिए गए। इस घटना से दूर संचार व्यवस्था बाधित हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।