विधायक जी मैने आपको वोट दिया है, अब आप हमारी शादी करवाओ; बीजेपी के विधायक से जनता ने कर दी अजीब मांग
नेशनल डेस्क। यूपी के महोबा जिले की चरखारी सीट से विधायक ब्रजभूषण राजपूत अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने एक पंप पर पहुंचे तो वहां तैनात एक कर्मचारी ने उनके सामने गजब की मांग रख दी। कर्मचारी ने विधायक से कहा कि वह उनका वोटर है। वोट दिया है। अब वह (विधायक) उसकी शादी करा दें। कर्मचारी की मांग सुनकर विधायक पहले तो दंग रह गए। फिर उन्होंने उससे उसकी जॉब और परिवार के बारे में बातें कीं। अंत में विधायक ने आश्वासन दिया कि वह उसके लिए लड़की की तलाश करेंगे और उसकी शादी कराने की पूरी कोशिश करेंगे। विधायक और पेट्रोल पंप कर्मचारी की बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि ‘लाइव हिन्दुस्तान’ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि विधायक ब्रजभूषण राजपूत जैसे ही अपनी कार से पेट्रोल पंप पर पहुंचे, पंप का कर्मचारी अपना काम छोड़कर उनके पास आ गया। पहले तो विधायक को लगा कि कर्मचारी की कोई दिक्कत होगी। हो सकता किसी मामले में फरियाद करे। फिर जब कर्मचारी ने वाकई अपनी फरियाद उनके सामने रख दी तो विधायक हैरान रह गए। पंप कर्मचारी ने विधायक से अब तक शादी न होने का दर्द बताया और कहा कि इसी उम्मीद से उसने वोट दिया था कि विधायक मदद करेंगे और उसकी शादी हो जाएगी। उसने कहा कि वह वोटर है, वोट दिया है। अब विधायक उसकी शादी करा दें।
डेढ़ मिनट के वीडियों में पंप कर्मी विधायक से कहता है कि सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी से शादी कराने की मांग की मगर उन्होंने सुध ही नहीं ली। अन्य कई लोगों से भी शादी कराने कहा है लेकिन अब तक किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। 44 वर्षीय युवक ने कहा कि उसने वोट दिया है, इसलिए वो उसकी शादी की व्यवस्था करें। विधायक भी युवक की उत्सुकता देखकर उसके वेतन आदि के बारे में जानकारी लेते हुए कहते है कि लड़की वाले को बताना पड़ेगा। विधायक पूछते हैं कि कोई भी जाति की बेटी चाहिए य समाज की बेटी। विधायक समानता का पाठ पढ़ाते है। युवक की शादी के लिए महादेव से प्रार्थना की बात भी कही।