प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय उल्दा में आयोजित शिक्षक संकुल बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य दिसंबर में होने वाली निपुण असेसमेंट परीक्षा की तैयारी और विद्यालय में प्रभावी कक्षा संचालन पर जोर देना था।
बैठक में निपुण बनाने की रणनीति पर जोर दिया गया और शिक्षकों को टीएलएम के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। एआरपी जितेंद्र कुमार दुबे ने शिक्षकों का मार्गदर्शन किया, जबकि नोडल शिक्षक संकुल पंकज द्विवेदी ने बैठक का संचालन किया।
विद्यालय के बच्चों द्वारा कबाड़ से बनाए गए प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया गया और निपुण शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर होरीलाल, रवि काश्यप, सुयश कुमार, नूर अहमद खान, रमेश कुमार मिश्रा, सत्येंद्र त्रिपाठी, आभा सिंह, आकांक्षा ज्ञानचंद कुशवाहा, विक्रमादित्य, आलोक कुमार रजक सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
बैठक के बाद शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए:
“यह बैठक हमें छात्रों की प्रगति के लिए नए तरीके से सोचने का अवसर देती है।” – नूर अहमद खान, शिक्षक
“टीएलएम के उपयोग से हम अपने छात्रों को अधिक प्रभावी ढंग से सिखा सकते हैं।” – आभा सिंह, शिक्षक
“बैठक की सफलता के लिए नोडल शिक्षक संकुल पंकज द्विवेदी और एआरपी जितेंद्र कुमार दुबे को बधाई। उनके मार्गदर्शन से हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।” – होरीलाल, शिक्षक
“इस बैठक में हमें छात्रों की आवश्यकताओं को समझने और उनकी प्रगति के लिए काम करने का अवसर मिला।” – रवि काश्यप, शिक्षक
नोडल शिक्षक संकुल पंकज द्विवेदी ने कहा, “हमारा उद्देश्य छात्रों को निपुण बनाना है और इसके लिए हमें शिक्षकों को भी तैयार करना होगा। हमें अपने छात्रों की प्रगति के लिए नए तरीके से सोचना होगा और उन्हें बेहतर शिक्षा देनी होगी।”