प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के लिए आगामी महीने में दो बड़ी परीक्षाएं आयोजित करना बड़ी चुनौती होगी। आयोग के कैलेंडर में 22 दिसंबर को समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 और पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 प्रस्तावित हैं।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 576154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, जबकि आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए 1076004 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। आयोग के सामने इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन 14 दिनों के अंतर में बड़ी चुनौती होगी।
आयोग ने आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा योजना में भी बदलाव किया है, जिससे यह परीक्षा कम से कम दो दिन में पूरी हो सकेगी। इसके अलावा, अभ्यर्थी दोनों ही परीक्षाओं की तैयारियां अलग-अलग करते हैं।
आयोग के सूत्रों का कहना है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा अगर सात और आठ दिसंबर को कराई जाती है तो 22 दिसंबर को प्रस्तावित आरओ/एआरओ परीक्षा टालनी पड़ सकती है।