प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के महेवा कला में 109 साल पुरानी रामलीला का आयोजन जारी है। मंगलवार की रात सीता हरण के दृश्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस ऐतिहासिक रामलीला में राम सुंदरम पांडेय, लक्ष्मण छोटू शर्मा, सीता अंकित शर्मा, रावण अश्वनी श्रीवास्तव, खर सोनू शर्मा, दूषण सार्थक श्रीवास्तव, जटायू आशीष श्रीवास्तव और सूपर्णखा गुलाबचंद पांडेय ने अपने अभिनय से दर्शकों की प्रशंसा प्राप्त की।
रामलीला के दौरान, सूपर्णखा के हमले, लक्ष्मण द्वारा उसके नाक-कान काटने, खर-दूषण का वध और सीता हरण के दृश्यों ने दर्शकों को रोमांचित किया। पूरा पांडाल जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा।
प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि बृहस्पतिवार को लक्ष्मण शक्ति की रामलीला का मंचन होगा, जिसमें भगवान राम की शक्ति और लक्ष्मण की वीरता का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह रामलीला न केवल धार्मिक महत्व का आयोजन है, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व भी रखता है।
महेवा कला की रामलीला अपनी अनोखी शैली और अद्भुत अभिनय के लिए प्रसिद्ध है। यह आयोजन हर साल हजारों दर्शकों को आकर्षित करता है और उन्हें रामायण की कहानी के माध्यम से जीवन के मूल्यों और नैतिकता का संदेश देता है।