मुंबई – महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी शिव कुमार उर्फ शिवा को एसटीएफ और मुंबई पुलिस ने बहराइच से गिरफ्तार कर लिया। शिव कुमार ने बाबा सिद्दीकी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं।
गिरफ्तारी के बाद शिव कुमार ने बताया कि उसे हत्या के बाद 10 लाख रुपये मिलने थे और हर महीने भी कुछ पैसा देने का वादा किया गया था। पुलिस ने शिव कुमार के चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है।
शिव कुमार ने कबूला है कि महाराष्ट्र का शुभम लोनकर और जालंधर निवासी मोहम्मद यासीन अख्तर उसके हैंडलर थे। उन्होंने ही बाबा सिद्दीकी की लोकेशन और हथियार आदि मुहैया कराए थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिव कुमार और उसके साथियों ने बाबा सिद्दीकी की लगातार रैकी की थी। सही मौका मिलने पर उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी।
शिव कुमार की गिरफ्तारी से हत्या की साजिश के कई राज खुल गए हैं। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।