इटावा । एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वे रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। महिला की छोटी बहन भी घायल हुई, लेकिन उसकी गोद में छह माह का बच्चा बाल-बाल बच गया।
हादसा बस स्टैंड तिराहे के पास दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर हुआ। सोनम देवी (30) और उसकी बेटी मानसी (ढाई साल) की मौके पर ही मौत हो गई। सोनम की छोटी बहन लक्ष्मी (26) गंभीर रूप से घायल हुई है।
जीआरपी ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।