दिल्ली। मुंडका इलाके में शनिवार रात बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुंडका गांव निवासी अमित लाकड़ा के रूप में हुई है, जो गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने लगभग छह राउंड गोलियां चलाईं और अमित को काफी नजदीक से गोली मारी गई। पुलिस ने मौके से छह खोखे बरामद किए हैं और मृतक के परिवार वालों से पूछताछ कर जानकारी हासिल की जा रही है।
अमित पर नांगलोई थाने में लूटपाट का मामला दर्ज था और हाल ही में वह तिहाड़ जेल से बाहर आया था। उसकी हत्या से दिल्ली में गैंगवार की संभावना बढ़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।