बरेली। नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी अपने घर के बाहर बल्ब जलाने निकली थी, तभी गांव का ही युवक उसे पकड़कर ले गया और खाली मकान में उससे दुष्कर्म किया।
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि जब किशोरी घर नहीं लौटी, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। उन्हें किशोरी और आरोपी मौके पर ही मिले, लेकिन आरोपी मौका देखकर भाग गया। बाद में वह अपने परिजनों के साथ घर में ताला डालकर फरार हो गया।
पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें उसने दुष्कर्म की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
नवाबगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।