जम्मू। किश्तवाड़ जिले के सुदूर जंगल में छिपे आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य जवान घायल हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है। तीन से चार आतंकी घिरे हुए हैं ¹।
यह आतंकी शुक्रवार को दो ग्राम रक्षा गार्ड की हत्या में शामिल थे। सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। सोमवार को सुबह करीब 11 बजे केशवान के जंगल में उन्हें संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं। आतंकी नजर आने पर जवानों ने उन्हें ललकारा, तो दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।
व्हाइट नाइट कोर ने बलिदान को किया सलाम, कहा – यह वही समूह है जिसने निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दी थी ।