आगरा । मैनपुरी और घिरोर में अलग-अलग हादसों में विद्युत करंट से एक बालक और एक किशोर की मौत हो गई। एक घटना में 14 वर्षीय अंश हैंडपंप पर पानी भरते समय करंट की चपेट में आ गया, जबकि दूसरी घटना में 12 वर्षीय आरव खेत में खेलते समय हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया।
अंश की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वह शहर के श्री करुणा सागर इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था। गांव रठेरा में चार दिन पहले ही करंट लगने से 22 वर्षीय अंकित की मौत हुई थी। दो मौतों से गांव में शोक का माहौल है।
दूसरी घटना में आरव की मौत के बाद ग्रामीणों ने विद्युत निगम की लापरवाही को मौत का कारण बताया है। उनका आरोप है कि निगम की लापरवाही से हाईटेंशन लाइन के तार झूल रहे हैं। खंभे दूर से होने के कारण कई जगह तार काफी नीचे हो गए हैं। विद्युत निगम के कर्मचारियों ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया।
पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। विद्युत निगम के अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है।