प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2025 की परीक्षा के लिए 7657 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। सोमवार को डीआईओएस कार्यालय में केंद्रों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 14 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां मांगी जाएंगी।
पिछले वर्ष 8,265 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन इस बार बच्चों की संख्या कम होने और राजकीय विद्यालयों में छात्र आवंटन ज्यादा होने के कारण केंद्रों की संख्या कम हुई है।
केंद्र बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन हुई है। तहसील स्तरीय कमेटी से डाटा फीडिंग के बाद जिले स्तरीय कमेटी के परीक्षण के लिए उसे डीआईओएस के पोर्टल पर अपलोड किया गया है। सूची को देखकर प्रधानाचार्य ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों का निस्तारण 23 नवंबर तक होगा। अंतिम सूची 7 दिसंबर को जारी होगी।