अमरोहा। गजरौला में एक दुखद हादसा हुआ। ट्रेन की चपेट में आकर 15 से अधिक भेड़ें कट गईं। उनको बचाने के लिए दौड़े भेड़ मालिक चंद्रपाल (45) की भी ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
हादसा कांकाठेर रेलवे लाइन के पास हुआ। चंद्रपाल अपने भेड़ों का झुंड लेकर गुजर रहे थे, तभी ट्रेन आ गई और भेड़ों को कुचल दिया। मालिक ने बचाव कोशिश की, लेकिन वह भी ट्रेन की चपेट में आ गए।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव मोर्चरी में रखवाया गया है।