लखीमपुर खीरी । धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना में 10 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गई। बच्चा तीन दिन से लापता था और शनिवार को उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने दूसरे समुदाय के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है और मामले में जांच की जा रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
मृतक बच्चे की मां मंजो देवी ने तेजनपुरवा गांव निवासी इलियास, उसके पिता इरशाद, झबुलिया और नूरजहां पुत्री इरशाद के विरूद्ध हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।