दिल्ली । भारतीय सेना की ताकत बढ़ाने के लिए नया हथियार आ गया है। जिसका नाम अग्निअस्त्र है। यह रामायाण और महाभारत में वर्णित अग्नेयास्त्र नहीं है बल्कि आधुनिक तकनीक से लैस एक ऐसा अस्त्र है जो एक साथ कई जगह तबाही की आग लगा सकता है। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 11 अक्टूबर को इस अग्निअस्त्र प्रणाली को लॉन्च किया। भारतीय सेना के लिए तैयार यह अग्निअस्त्र, दरअसल मल्टि टारगेट पोर्टेबल रिमोट डेटोनेशन सिस्टम है। आसान भाषा में कहें तो यह एक ऐसी प्रणाली है जिसमें एक साथ कई लक्ष्य पर धमाके कर उन्हें तबाह किया जा सकते हैं और यह काम रिमोट कंट्रोल से हो सकता है। इतना ही नहीं यह प्रणाली पोर्टेबल है यानी एक छोटे से सूटकेस में कई डेटोनेशन डिवास समा सकते हैं, और तो और धमाके से लेकर डिवाइस डिलिवरी का काम ड्रोन के जरिए भी किया जा सकता है