प्रयागराज में सड़क हादसे में सोरांव बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के बेटे की मौत
प्रयागराज के गंगापार में फाफामऊ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 23 वर्षीय अरविंद यादव की मौत हो गई। अरविंद, सोरांव बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र यादव के बड़े बेटे थे।
रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे अरविंद फाफामऊ वाले मकान से बाइक से जैतवारडीह जा रहा था। जैसे ही वह बसना नाले के पास पहुंचा, सामने से आए रही ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया।
सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। अरविंद को पास के एक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख उसे स्वरुप रानी मेडिकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया। एसआरएन में इलाज के दौरान अरविंद की मौत हो गई।
पूरे परिवार में सदमे का माहौल है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।