प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के दिघिया गांव में इंदुमती नेत्रालय मेजा रोड द्वारा एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह के आवास पर हुआ। इस शिविर में 150 मरीजों की जांच की गई और उन्हें निशुल्क ड्रॉप व दवा प्रदान की गई। इसके अलावा, 30 मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन हेतु मेजा रोड स्थित इंदुमती नेत्रालय पर ले जाया गया। इस दौरान डीपी त्रिपाठी प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस, शुभम दुबे, अमर बहादुर यादव पूर्व प्रधान आदि रहे।